सपना चौधरी: हरियाणवी डांसर से बॉलीवुड में सफलता तक, जाने कैसा रहा सफर
किसी फिल्म की कहानी में ऐसा तो हम सब ने बहुत बार देखा है कि कैसे कुछ लोग बहुत परिश्रम करते हैं, बहुत छोटी उम्र में अपने कंधों पर बोझ उठा देते हैं लेकिन असल जिंदगी में ऐसी कहानी बहुत कम देखने को मिलती है। मगर हमारे देश में ऐसी एक कलाकार है जिसने असल जिंदगी में भी बहुत परिश्रम किया एवं बहुत छोटी उम्र में ही अपने कंधों पर अपने परिवार का बोझ उठा लिया। यह कलाकार कोई और नहीं बल्कि सपना चौधरी है। जी हां आज कौन नहीं जानता सपना चौधरी को।
सपना चौधरी एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिसने अपने पूरे परिवार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली और अपनी कला, मेहनत से आज सपना चौधरी के करोड़ों फैंस है। सपना एक बहुत ही मशहूर अभिनेत्री, गायक और डांसर है। चलिये ज्यादा वक्त बर्बाद ना करते हुए शुरू करते हैं सपना चौधरी की जीवनी-
सपना चौधरी का बचपन-
सपना चौधरी आज जो भी है वह उनको कहीं से मिला नहीं है उन्होंने यह सब अपनी मेहनत से पाया है। सपना 29 वर्ष की है एवं उनका जन्म रोहतक, हरियाणा में मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। सपना ने 18 वर्ष की उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था। पिता को खोने के बाद सपना के परिवार की सारी जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई थी।
सपना डांसर का जन्म-
सपना चौधरी को हमेशा से गाना गाना और डांस करना बहुत पसंद था। सपना ने हरियाणा में आर्केस्ट्रा टीम से अपने करियर की शुरुआत की थी। सपना ने पार्टी एवं अन्य समारोह में कई गाने गाए और बाद में सपना ने अपना करियर डांसिंग में आजमाया। सपना बाद में डांस करने लगी और एक दिन सपना का डांस जोकि सॉलिड बॉडी रे गाने पर था वह वायरल हो गया। यह गाना इतना वायरल हुआ कि पुरे देश में सपना ने अपनी पहचन बना ली।
विवाद और आत्महत्या की कोशिश-
2016 में सपना के खिलाफ एक शिकायत दर्ज हुई जोकि दलित ऑर्गेनाइजेशन द्वारा की गई थी। ऐसा कहा जाता है कि सपना एक शो में रागिनी गा रही थी, उसमें कुछ ऐसे शब्द थे जोकि दलित कम्युनिटी को सही नहीं लगे। बाद में सपना बहुत निराश हो गई और उन्होंने माफी भी मांगी। माफी मांगने के बाद सपना चौधरी ने आत्महत्या करने की कोशिश भी की लेकिन करोड़ों लोगों की दुआओं से वह बच गई।
बिग बॉस: बदल गई जिंदगी-
2017 में सपना की जिंदगी ही बदल गई जब उन्होंने बिग बॉस शो में अपनी एंट्री मारी। बिग बॉस में एंट्री मारने के बाद सपना की बहुत तारीफें हुई। बिग बॉस से निकलने के बाद सपना चौधरी के पास फिल्मों के कई ऑफर आए।
बॉलीवुड में सफलता
सपना ने बॉलीवुड में जर्नी ऑफ़ भांगओवर(2017) से एक आइटम सॉन्ग द्वारा अपनी एंट्री की। अप्रैल 2018 में सपना की एक फिल्म रिलीज हुई जिसका नाम नानू की जानु था। इस फिल्म में सपना चौधरी के साथ अभय देओल मुख्य किरदार निभा रहे थे। पिछले साल सपना चौधरी दोस्ती के साइड इफेक्ट्स में भी नजर आई थी। सपना सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि कई मशहूर सिंगर के साथ म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी है।
सपना चौधरी अब एक बहुत ही मशहूर कलाकार बन चुकी है और theceleblyf.com सपना चौधरी को बहुत-बहुत बधाई देता है। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें एवं आप अपने ख्याल हमें कमेंट सेक्शन के जरिए बताएं 🙂
2 Comments