जाने कैसे सीए की पढ़ाई करने वाली लड़की बन गई भारत की सबसे सुंदर अभिनेत्रियों में से एक
जब भी मॉडलिंग इंडस्ट्री में मॉडल्स के बारे में बात की जाती है तो टॉप की लिस्ट में जो नाम आता है वह है गुंजन का, गुंजन जो अब नए मॉडल्स के लिए एक प्रेरणा बन चुकी है उन्होंने एक्टिंग इंडस्ट्री में भी अब कदम रख दिए है।
तो आज इस पोस्ट में हम मॉडल एवं एक्ट्रेस गुंजन के बारे में ही बात करने वाले हैं। तो पढ़ते रहिए इस खबर को अंत तक-
गुंजन के जीवनी की बात करें तो उनका जन्म 10 फरवरी 1994 को इंदौर में हुआ था। गुंजन ने कभी भी मॉडलिंग या एक्टिंग इंडस्ट्री में आने का नहीं सोचा था। वह हमेशा से ही एक पढ़ाकू लड़की थी और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बनना चाहती थी लेकिन किसे पता था कि यह पढ़ाकू लड़की एक दिन सोशल मीडिया सेंसेशन बन जाएगी।
25 वर्षीय गुंजन के इस बेहतरीन सफर की शुरुआत 2012 में मिस इंदौर ब्यूटी कॉन्टेस्ट से हुई थी जहां पर वह विजेता चुनी गई थी और इसी को गुंजन अपनी लाइफ का टर्निंग प्वाइंट बताती है। गुंजन के अनुसार इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट से ही उनके मॉडलिंग करियर की शुरुआत हुई है और कुछ ही समय में वह सबसे बेहतरीन मॉडल्स की लिस्ट में शुमार हो गयी है।
गुंजन बताती है कि जब वह एक बेहतरीन मॉडल बन चुकी थी तब उन्होंने एक्टिंग इंडस्ट्री में डेब्यू करने का सोचा और उनके टैलेंट के ही वजह से उन्हें एक के बाद एक प्रोजेक्ट मिल रहे हैं। माई सेलेब लाइफ से बात करते हुए कि गुंजन ने बताया कि वह एक ऐसी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती जो सिर्फ अपने ग्लैमर के लिए जानी जाती हो बल्कि वह एक ऐसी अभिनेत्री बनना चाहती है जो अपने काम के लिए जानी जाती हो और यही वजह है कि उन्हें चैलेंजिंग रोल निभाना बेहद पसंद है।
गुंजन दिल से भी बहुत खूबसूरत है और उनका सपना है कि वह सभी आवारा जानवरों के लिए नेक काम कर सकें। इसके अलावा वह समाज के लिए भी कई बेहतरीन काम कर रही है एवं आगे भी जारी रखना चाहती है। वैसे इन तस्वीरों से यह साबित होता है कि गुंजन दिल से भी बहुत महान है।
वर्क फ्रंट पर बात करें तो गुंजन जल्द ही पॉपुलर वेब सीरीज ‘गंदी बात‘ के चौथे सीजन में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह जीएसएसपी कल्याण द्वारा निर्देशित तेलुगु फिल्म ‘वाइफ, आई‘ से तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही है। यह फिल्म 3 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। यही नहीं गुंजन के अनुसार 2020 उनके लिए बहुत बेहतरीन रहने वाला है और होगा भी क्यों नहीं क्योंकि इसी साल वह अपने बर्थडे मंथ यानी फरवरी में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू कर रही है। जी हां दरअसल वह राजेश मूर्ति द्वारा निर्देशित ‘डेडली अफेयर‘ में नजर आने वाली है। यह फिल्म एक रोमांटिक फिल्म होगी।
जब गुंजन से उनकी खूबसूरती का राज पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमेशा हमें सकारात्मक तरीके से सोचना चाहिए और अपने काम को लेकर फोकस्ड रहना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि जिंदगी के कई मोड़ पर लोग हमारी आलोचना करेंगे लेकिन हमें उन सब बातों पर ध्यान देने की बजाय अपने काम पर ध्यान देना चाहिए।
वैसे इन सब बातों से यह तो साबित होता है कि गुंजन अपनी सोच एवं समज से भी बहुत टैलेंटेड है और हम उम्मीद करते हैं कि गुंजन अपने सभी सपने पूरे कर सकें एवं जीवन में उन्हें सारी खुशियां मिले।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे लाइक एवं शेयर जरूर करें और आर्टिकल पर अपने ख्याल नीचे कमेंट करके बताएं।
Bahut honest girl h gunjan aese hi tarki kro best of luck
Thank you so much, it means a lot 🙂