सफर नायशा राजपूत का: जानें कैसे एक पायलट बन गयी पॉपुलर इंटरनेट सेंसेशन

नायशा राजपूत

हर किसी के जीवन में कुछ न कुछ खास टैलेंट जरूर होता हैं और अगर उसी टैलेंट में कोशिशों का साथ मिल जाए तो सोने पर सुहागा हो जाता हैं। कुछ ऐसा ही हुआ है हमारी नायशा के साथ। जी हां आज इस आर्टिकल में हम बात कर रहे हैं मशहूर सोशल मीडिया सेंसेशन एवं मॉडल नायशा राजपूत की। नायशा का जन्म 25 मई 1995 को मुंबई में हुआ था। कुछ ही समय में उन्होंने बहुत फेम पाया है लेकिन नायशा बताती है कि उन्होंने कभी भी मॉडलिंग करने का नहीं सोचा था। 

Email: theceleblyf@gmail.com

तो आखिर कैसे वो बन गई इतनी बड़ी सेलिब्रिटी, इन्हीं सब बातों के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ते रहें अंत तक-

नायशा राजपूत उम्र

शुरुआत नायशा की

सुंदरता कभी चेहरे से नहीं आती वह सुंदर मन, आत्मा आदि से आती है इसी सोच के साथ नायशा राजपूत ने अप्रैल 2018 में अपनी पहली इंस्टाग्राम पोस्ट डाली थी। नायशा ने अपनी पहली पोस्ट यह सोचकर नहीं डाली थी कि वह इसके बाद एक बहुत मशहूर मॉडल या सेंसेशन बन जाएगी लेकिन उनकी किस्मत को शायद यही मंजूर था। वैसे नायशा पेशे से एक कमर्शियल पायलट है।

नायशा राजपूत विकि

नतीजा बेहतरीन सोच का

नायशा राजपूत ने कभी यह सपने नहीं देखे थे कि उनके पास बहुत रुपए होंगे, गाड़ी होगी या पैसा होगा। नायशा राजपूत का तो ऐसा मानना है कि जिंदगी में जो भी मिले उसे खुशी के साथ अपना लो। वैसे ही जैसे आज नायशा राजपूत इतनी मशहूर बन चुकी है।

इसे भी जरूर पढ़ें- सपना चौधरी की अनसुनी कहानी 

द सेलेब लाइफ से बात करते हुए नायशा ने बताया कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो डालना एक दोस्त के कहने पर शुरू किया था। नायशा को खुशी तब हुई जब शुरुआती कुछ पोस्ट करने के बाद में ही उनके 10 से 15 हजार फॉलोअर बन गए थे। इसके बाद नायशा राजपूत ने इसी को अपना व्यवसाय बना लिया।

Nyeisha Rajput नायशा राजपूत

आगे क्या?

नायशा राजपूत आज लाखों लोगों के दिलों पर राज करती है। नायशा राजपूत के इंस्टाग्राम पर करीब 233 हजार फॉलोअर्स है। नायशा को कई वेब सीरीज एवं फिल्मों के ऑफर मिल चुके हैं और आगे भी बॉलीवुड में वह अपने आपको एक मजबूत जगह पर देखना चाहती हैं। वैसे नायशा राजपूत 2019 में ब्लैकबोर्ड वर्सेस वाइटबोर्ड फिल्म में भी नजर आ चुकी है।

नायशा राजपूत फिटनेस

फिटनेस के लिए प्यार

नायशा राजपूत सिर्फ अपनी सुंदरता के लिए ही नहीं बल्कि अपनी फिटनेस के लिए भी बहुत पॉपुलर है। नायशा बहुत से लोगों के लिए इंस्पिरेशन है एवं वह मुंबई यूनिवर्सिटी के लिए फिटनेस फोटोशूट भी करवा चुकी है। फिटनेस के प्रति उनका लगाव नायशा के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए देखा जा सकता है।

द सेलेब लाइफ से बात करते हुए नायशा राजपूत बताती हैं कि फिटनेस सबके लिए बहुत ही जरूरी है। सबके फिटनेस का मंत्रा अलग होता हैं मगर फिटनेस अपने साथ आंतरिक शांति लेकर आती हैं।

theceleblyf.com की पूरी टीम की तरफ से नायशा को उनके आने वाले जीवन के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें एवं नायशा मैम को आप अपनी बधाई हमें नीचे कमेंट बॉक्स के जरिए दे सकते हैं 😉

Gift us a Coffee:

25 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king 786